अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस कुर्ता-पजामा में दिखे, मकर संक्रांति पर बच्चों संग पतंग उड़ाई

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने दिल्ली में बच्चों के साथ पतंग भी उड़ाई। एक बच्ची ने उनसे पूछा- "क्या आपने पहले कभी पतंग उड़ाई है।" बेजोस ने कहा- "जब बच्चा था, तब पतंगें उड़ाता था। लंबे समय बाद बचपन की यादें ताजा हो गईं।" दूसरे बच्चे ने पूछा- "क्या आप इसे मिस करते थे।" बेजोस ने कहा- हां। उन्होंने बच्चों को अपना इंस्ट्रक्टर बताते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छा सिखाया, आपका शुक्रिया।



बेजोस मंगलवार को भारत पहुंचे थे। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर की। इस मौके पर बेजोस के साथ अमेजन इंडिया प्रमुख अमित अग्रवाल भी थे। 


Image result for jefbejos in kurta pazama